स्वच्छ-सुरक्षित दिवाली

(ओनम सिंह राणा, पांचवीं कक्षा की छात्रा )

आज पूरे देश और दूसरे देशों में रहते हुए भारतीय आस्थाओं को निभाने वाले लोगों द्वारा दीपोत्सव मनाया जा रहा है। हर भारतीय को इस उत्सव के अवसर पर हमारी तरफ से ढेरों बधाइयां! दीपावली के पावन-पवित्र त्योहार को पूरी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाएं। घर-परिवार, सगे संबंधियों और कम से कम एक गरीब परिवार के साथ इस पर्व पर खुशियां बांटें, मिठाइयों का आदान-प्रदान करें। इसके साथ ही जहां तक कोशिश हो सके, पटाखों के प्रयोग से बचें। पटाखों के इस्तेमाल से न केवल हर वर्ष हमारे पर्यावरण में जहर घुल रहा है, बल्कि इनके शोर से बुजुर्ग, रोगी व पशु-पक्षियों को भी काफी परेशानी होती है। ऐसे में क्यों न स्वच्छ और सुरक्षित दिवाली मनाकर दीप उत्सव का मजा लिया जाए।