स्वदेशी अपनाने पर जोर देने की अपील

यमुनानगर – स्वदेशी जागरण मंच की ओर से एक नागरिक गोष्ठी का आयोजन डीएवी कन्या महाविद्यालय यमुनानगर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जाने-माने उद्यमी व समाज सेवी सिंकदर लाल मल्होत्रा ने की। मुख्य वक्ता के रूप में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल मौजूद थे। उन्होंने मौके पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी को लेकर भारत समाज जाग रहा है। यही कारण है कि पूरे देश भर में स्वदेशी के प्रति अच्छा-खासा रुझान देखने को मिल रहा है। भारत की आजादी के समय से ही चीन शत्रुता का भाव देश के साथ रखता रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सिकंदर लाल मल्होत्रा ने कहा कि उनका परिवार प्रारंभ से ही स्वदेशी की भावना से ओत-प्रोत होकर अपने उद्यम और व्यवसाय चला रहा है। साथ ही धर्म और संस्कृति के क्षेत्र में भी हर संभव योगदान दे रहा है। उन्होंने भी सभी नागरिकों से स्वदेशी अपनाने और चीन को मुंह तोड़ जवाब देने का आग्रह किया। स्वदेशी जागरण अभियान अंबाला विभाग के प्रमुख डा. अंकेश्वर शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा लक्ष्य बिंद्रा ने सब का परिचय दिया। एडवोकेट राम प्रसाद ने देश भक्ति के गीत से सब को स्वदेशी के लिए प्रेरित किया। सुनील खुराना ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। मौके पर विरेंद्र मोहन गीता विद्या मंदिर प्रताप नगर खिजराबाद के विद्यार्थियों को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंच का संचालन स्वदेशी जागरण अभियान के डा. उदय भान सिंह ने किया।  इस अवसर पर डीएवी कालेज प्रबंध समिति, नई दिल्ली के वरिष्ठ पदाधिकारी व शिक्षाविद् डा. एमसी शर्मा,  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत शारीरिक प्रमुख भूपेश कुमार, नंगली वाली कुटिया से संत प्रमोद कुमार,  महेंद्र चौहान, चालक मानसिंह आर्य, सेवाराम, नरेश कुमार, पार्षद सुरेंद्र शर्मा, जयवीर सिंह, गुलशन मल्होत्रा तथा वरिष्ठ उप महापौर पवन बिट्टू सहित भारी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।