हटने लगे सरकारी होर्डिंग्स, जिलाधीशों ने चलाया विशेष अभियान

शिमला – प्रदेश सरकार की उपलब्धियों वाले सरकारी होर्डिंग्स हटाने का काम शुरू हो गया है। शुक्रवार को प्रदेश भर में विशेष मुहिम चलाई गई, जिसमें सभी जगहों से सरकारी होर्डिंग्स हटाने का काम किया गया। बताया जाता है कि निगम की बसों से भी सरकार की उपलब्धियों को बताने वाले होर्डिंग्स को हटाने का काम किया गया। हालांकि अभी सभी बसों से ये होर्डिंग्स नहीं हटाए जा सके लेकिन शुक्रवार को तेजी के साथ ये काम किया गया।  जिलाधीशों के माध्यम से सभी जिलों में ये काम किया गया। शिमला जिला में 140 होर्डिंग्स हटाए गए। सभी जिलों से इसकी सूचना मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजी गई जहां से रिपोर्ट चुनाव आयोग को दिल्ली भेजी गई है।