हरियाणा की मंडियों में पहुंचा 17 लाख टन धान

चंडीगढ़  —  हरियाणा की मंडियों में अब तक 17.28 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की आवक हुई है, जिसमें से 17.01 लाख मीट्रिक टन सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा और 27.314 मीट्रिक टन धान की खरीद मिलरों व डीलरों द्वारा की गईर्। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि धान की कुल आवक में से 17.19 लाख मीट्रिक टन लेवी धान है। उन्होंने बताया कि कुल आवक में से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 8.24 लाख मीट्रिक टन से अधिकए हैफेड ने 5.77 लाख मीट्रिक टन से अधिकए कृषि उद्योग निगम ने 1.47 लाख मीट्रिक टन और हरियाणा भांडागार निगम ने 1.51 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की है। विभिन्न जिलों की मंडियों में धान आवक का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि अब तक कुरूक्षेत्र में 4.92 लाख मीट्रिक टन, करनाल में 4.42 लाख मीट्रिक टन, कैथल में 3.01 लाख मीट्रिक टन, अंबाला में 2.69 लाख मीट्रिक टन, यमुनानगर में 1.16 लाख मीट्रिक टन, पंचकूला में 42.060, फतेहाबाद में 44.420, पानीपत में 9.260 मीट्रिक टन और सिरसा में 9.858 धान की आवक हुई है।