हरियाणा में मवेशियों के लिए पेइंग गेस्ट सुविधा

चंडीगढ़ — हरियाणा दुधारू पशुओं के लिए पीजी खोलने जा रहा है। पीजी में मवेशी ठीक उसी तरह रखे जाएंगे जैसे कि आम लोग पीजी में रहते हैं। पीजी सिस्टम शहरों के उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा, जिनके पास मवेशी रखने की जगह नहीं है। मवेशियों के लिए पीजी सिस्टम की शुरुआत करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा। यह जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण तथा पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने संवाददाता सम्मेलन में दी। पशुपालन मंत्री ने बताया कि शहरों के आस-पास 50 से 100 एकड़ जमीन पर डेयरी एरिया विकसित करने की योजना पर सरकार काम कर रही है। इस डेयरी क्षेत्र में दुधारू पशुओं के लिए पीजी भी खोले जाएंगे। श्री धनखड़ ने कहा कि झज्जर में 27 से 29 अक्तूबर तक तीन दिवसीय सर्वश्रेष्ठ नस्ल के पशुओं के मेले का आयोजन किया जाएगा और इस पशु मेले में देशी, राठी, साहीवाल नस्ल की गाय और मुर्राह नस्ल की भैंसों की सौंदर्य प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। डेयरी मंत्री ओमप्रकाश ने बताया कि जिस तरह से लोग पीजी वगैरह में रहते हैं, उसी तरह से पशुओं का पीजी भी होगा।