10 तक साफ मौसम

शिमला —मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक  10 अक्तूबर तक प्रदेश के अधिकत हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। बुधवार को पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ रहा। इसके चलते अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बुधवार को ऊना प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा। यहां का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बिलासपुर, सुंदरनगर, भुंतर और हमीरपुर में भी तापमान 30 डिग्री से अधिक रहा। इसके कारण लोगों को गर्मी से दो चार होना पड़ा। हालांकि मध्यम व पर्वतीय क्षेत्रों में रात और सुबह हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि 10 अक्तूबर तक अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा।