12 जांबाजों ने बिलिंग में रचा इतिहास

टैंडम फ्लाइट से स्काई जंप कर लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में जगह

बैजनाथ— पैराग्लाइडिंग की विश्वविख्यात घाटी बिलिंग के इतिहास में नया अध्याय जुड़ गया है। सोमवार को एयरफोर्स के 12 जांबाज पायलटों ने बिलिंग में टैंडम उड़ान के माध्यम से पांच से आठ हजार फुट की ऊंचाई से पैराशूट के माध्यम से छलांग लगाकर स्काई डाइविंग कर सफल लैंड किया। इस इवेंट ने लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में भी जगह बनाई। जिलाधीश सीपी वर्मा द्वारा बिलिंग में फ्लैग ऑफ कर इस इवेंट का शुभारंभ किया, वहीं बीपीए के निदेशक अनुराग शर्मा, उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर एवं समस्त टीम ने उनका स्वागत किया। बीपीए द्वारा सभी प्रतिभागियों को हिमाचती टोपी भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर एयरफोर्स के निदेशक एसएस मलिक व चीफ इंस्ट्रक्टर भवानी सिंह ने कहा कि एयरफोर्स के जांबाजों को विशेष ट्रेनिंग दी जाती है।

स्काई जंप में हिमाचली बेटी निशा का डंका

स्काई डाइविंग में 12 जांबाजों में निशा गोवर्द्धन शामिल रहीं। निशा गोवर्द्धन ने बिलिंग से उड़ान भर कर दूसरे नंबर पर क्योर में सफल लैंडिंग की। सोलन की निशा के ससुराल मटौर में है। इस मौके पर निशा ने कहा कि मैं 400 से अधिक बार स्काई जंप कर चुकी हूं, लेकिन टैंडम उड़ान के माध्यम से जंप उनका पहला प्रयास है।  वैसे वह वायुसेना में इंजीनियरिंग विंग से है, मगर स्काई डाइविंग करना उनके लिए एक जुनून है।