25 को नारायणगढ में लगेगा मेडिकल कैंप

नारायणगढ़— समाजसेवी स्वर्गीय तिलक राज बुद्धिराजा की स्मृति में विशाल मेडिकल एवं ब्लड डोनेशन कैंप 25 अक्तूबर को सुबह 9:30 बजे  सरगोधा मौहल्ला स्थित हरमिलाप मंदिर के प्रांगण में लगाया जाएगा जिसमें हर किस्म की बीमारी की जांच की जाएगी एवं डाक्टरों की एक बड़ी टीम आकर हर तरह के रोगों की जांच करेगी। स्वर्गीय तिलक राज बुद्धिराजा के पुत्र सुमित (गोल्डी) बुद्धिराजा एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि नारायणगढ़ में अपने तरह के इस विशाल मैडिकल कैंप में  डा. सतवीर चौधरी, सीनियर सर्जन व पूर्व डायरेक्टर जनरल के नेतृत्व में पीजीआई, सेक्टर-14 , चंडीगढ़ की देखरेख में इस कैंप का आयोजन होगा जिसमें ब्ल्ड डोनेशन के अलावा ईसीजी, यूरियन टेस्ट, ब्लड टेस्ट एवं तमाम तरह की बीमारियों की जांच डा. सतबीर चौधरी, फिजीशियन डा. आरएम सिंह, आई स्पेशलिस्ट डा. वीपी कक्कड़, बाल विशेषज्ञ डा. श्रुति , महिला रोग विशेषज्ञ डा. अनीता भटेजा के अलावा डा. एनसी राव, डा. मुनिष गुप्ता, डा. तमनप्रीत, डा. तेजा समेत नौ डेंटल सर्जनों की टीम करेंगी। उन्होने बताया कि  रोगों की जांच के बाद दवाइयां भी दी जाएंगी।