600 टीजीटी को नौकरी

शिमला – शिक्षा विभाग ने बैचवाइज आधार 600 टीजीटी शिक्षकों की तैनाती के आदेश जारी किए हैं। इस बारे में शिक्षा विभाग ने रविवार को शिक्षकों की सूची जारी की है। बैचवाइज भर्ती के लिए टेट क्वालिफाइड अभ्यर्थियों के साक्षात्कार अगस्त, 2017 में हुए थे। साक्षात्कार के आधार पर टीजीटी आर्ट्स में 307, नॉन मेडिकल में 203 और मेडिकल में 90 टीजीटी की तैनाती की गई है। इन सभी शिक्षकों को अनुबंध आधार पर नियुक्ति दी गई है और 15 दिन के भीतर उन्हें स्कूलों में ज्वाइनिंग देने को कहा गया है। यह कांट्रैक्ट एक साल का होगा और अगले साल कांट्रैक्ट रिन्यू करना होगा।