82 गर्भवतियों का जांचा स्वास्थ्य

नाहरपुर में सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत लगाया गया शिविर

यमुनानगर —  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नाहरपुर में भारत सरकार की योजना के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नाहरपुर की मेडिकल आफिसर डा. सुशीला सैणी ने की। इस कैंप में चेयरमैन ब्लॉक समिति जगाधरी शशी दुरेजा ने शिरकत की। उनके साथ खुर्दी के सरपंच मनोज सैनी व शिव कुमार बंसल भी उपस्थित थे।चेयरमैन शशी दुरेजा ने गर्भवती महिलाओं को मुफ्त में दवाइयां व रिफ्रेशमेंट वितरित की। मेडिकल आफिसर डा. सुशीला सैणी ने बताया कि इस कैंप में 82 गर्भवती महिलाओं का चैकअप किया गया। गर्भवती महिला एवं गर्भस्थ शिशु की नियमित जांच द्वारा बड़ी बीमारियों का होने का खतरा कम हो जाता है, साथ ही कोई समस्या हो तो उसका ईलाज समय पर शुरू होने से उस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस योजना से माता की मृत्यु दर एवं शिशु की मृत्यु दर में कमी होगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सभी प्रकार की जांचें मुफ्त में की जाती है। जांच के दौरान हाई रिस्क प्रेग्नेंसी को उच्च अस्पताल में रैफर किया गया है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को समय पर अपनी जांच करवाने व स्वास्थ्य के बारे में विस्तार सहित बताया।