अंडे के रेट 45 से सीधे ही 80

देहरागोपीपुर — सब्जियों के साथ-साथ अब बाजार में अंडे के रेट में भी भारी उछाल आया है। एक माह के दौरान ही 45 रुपए दर्जन बिकने वाला अंडा 75 से 80 रुपए दर्जन बिक रहा है। अंडा की खेप अधिकतर पंजाब के जालंधर, लुधियाना या फिर हरियाणा के बरबाला से अंडों की सप्लाई हिमाचल के विभिन्न इलाकों में होती है। सर्दी के सीजन में जे एंड के में अधिक सप्लाई के कारण मांग बढ़ने से भाव बढ़ जाते हैं, लेकिन वहां की मांग बढ़नी अभी शुरू हुई ही है कि अंडों के दाम 450 से 485 तक पहुंच गए हैं। अंडे से जुड़े पंजाब के मुख्य डीलर लवली का मानना है कि पहली बार इतनी वृद्धि दर्ज हुई है।