अंबाला में लोगों को बांटे कर्ज

पीएनबी ने शहर के मॉडल टाउन में लगाया ऋण वितरण शिविर

अंबाला – पंजाब नेशनल बैंक द्वारा बुधवार को मॉडल टाउन अंबाला शहर में विशाल ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ विधायक असीम गोयल ने किया, जिसमें पंजाब नेशनल बैंक की जिला अंबाला में स्थित सभी शाखाओं के शाखा प्रबंधकों ने भाग लिया। इस मौके पर बैंक शाखाओं के ग्राहक भी मौजूद रहे। इस शिविर में 165 ग्राहकों के 20 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृत किए गए। इसके अलावा 154 ग्राहकों को 14 करोड़ रुपए की राशि के ऋ ण स्वीकृति पत्र भी जारी किए गए। विधायक असीम गोयल ने इस अवसर पर बैंक प्रबंधकों को कहा कि वे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गरीब लोगों के लिए चलाई गई स्वरोजगार योजनाओं के लिए विशेष प्राथमिकता पर ऋण सुविधा उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि बैंक ऋण देने के साथ-साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों को स्वरोजगार की योजनाओं के प्रति जागरूक भी करें। शिविर में पंजाब नेशनल बैंक के उपमंडल प्रमुख आदर्श बवेजा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक नरेश सिंगला व अन्य बैंक अधिकारियों ने भी ऋण योजनाओं की जानकारी दी। बैंक अधिकारियों ने अपने समक्ष लोगों तक हर जानकारी पहुंचाने का लक्ष्य भी रखा।