अब तो जागे दुनिया

(राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टिहरा )

अमरीका में एक बार फिर से होने वाले आतंकी हमले ने गहरी नींद में सोए देशों को जगा दिया है। हालांकि इसमें अब भी संदेह है कि ये देश आतंकवाद की कायराना हरकतों पर विराम लगाने के लिए कुछ गंभीर प्रयास करेंगे। आखिर कब तक बेकसूर लोग आतंकवाद का शिकार होते रहेंगे? आतंकवाद आज विश्वव्यापी समस्या बन चुका है। दुनिया का शायद ही कोई हिस्सा ऐसा होगा, जो इसकी काली छाया से बच पाया हो। अतः इस पर लगाम कसने के लिए प्रयास भी पूरी दुनिया को साथ मिलकर करने होंगे।