अलविदा …फुटबाल

इटली के गोलकीपर जियानलुइगी बफन ने लिया संन्यास

मिलान— अपने करियर में छठी बार विश्वकप में खेलने का सपना देख रहे इटली के गोलकीपर जियानलुइगी बफन ने 60 वर्ष में पहली बार अपनी टीम के फीफा टूर्नामेंट में क्वालिफाई नहीं कर पाने के दुख के कारण अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास ले लिया है। सैन सिरो में 74000 दर्शकों के सामने 39 वर्षीय इतालवी गोलकीपर ने कहा, मैं इतालवी फुटबाल के लिए बहुत बुरा महसूस कर रहा हूं।  बफन ने भारी मन और गहरे दुख के साथ अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास की घोषणा कर दी। बफन ने सिरी ए के लिए पार्मा की ओर से 12 वर्ष में अपना पदार्पण किया। पिछले 20 वर्षों में बफन इटली की टीम के लिए 175 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेल चुके हैं। बफन के साथ इटली और जुवेंटस के गोलकीपर डीनो जोफ ने भी स्वीडन से हार के बाद अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया है।