आज तक नहीं बनी बतौरा सड़क

नारायणगढ़  – क्षेत्र में राज्य सड़क निर्माण योजना का किस तरह पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी और ठेकेदार मजाक उड़ा रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण चंडीगढ़ से नारायणगढ़ मार्ग पर स्थित गांव बतौरा का लिंक रोड है। करीब एक किलोमीटर लंबी इस सड़क का ठेका अप्रैल 2017 में हुआ था। सात महीने बीत जाने के बाद भी यह सड़क नहीं बन सकी है। सड़क की दुर्दशा के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग ने अप्रैल 2017 में भूप सिंह नामक ठेकेदार को क्षेत्र के  गदौली, झाड़सैला, आबूपुर, लखनौरा, बतौरा, पुलेवाला, संभालवा, खानपुर से संभालवा, अंबली और हुसैनी सहित दस गांवों की सड़कें बनाने का काम चार करोड़ 44 लाख 87 हजार रुपए में दिया था। गांव बतौरा के ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने आगे किसी और ठेकेदार को सड़क बनाने का काम सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार ने करीब छह महीने पहले सड़क को तोड़ दिया था, लेकिन आज तक वह बन नहीं सकी है। ठेकेदार और विभाग के अधिकारी बार-बार बहाने बना रहे हैं। टूटी हुई सड़क पर लोगों का चलना मुहाल हो गया है। अब ठेकेदार ने सड़क पर गटका बिछाकर उसके ऊपर रेत डाल दिया है, जिसके कारण हर समय धुल मिट्टी उड़ती रहती है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार न तो इस सड़क पर पानी का छिड़काव करवा रहा है और न ही इसे बना रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि वह कई बार ठकेदार और विभाग के अधिकारियों से इस सड़क को बनाने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव बतौरा की सड़क का काम पूरा करने के लिए ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए गए हैं।