आज से टी-20 की जंग

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में सीरीज का पहला मुकाबला

नई दिल्ली   — भारत और न्यूजीलैंड के तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में शाम साढ़े छह बजे से खेला जाएगा। वनडे सीरीज में 2-1 से न्यूजीलैंड को मात देने के बाद भारतीय टीम टी-20 सीरीज में भी जीत दर्ज करना चाहेंगी। पहला वनडे छह विकेट से हारने के बाद भारत ने दूसरा व तीसरा वनडे शानदार तरीके से जीता था। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड को हल्के में लेना नहीं चाहेगी, क्योंकि पहले वनडे में उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ा गया था। टी-20 सीरीज के आगाज से पहले बता दें कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी टी-20 मैच नहीं जीती है। दोनों ही टीमों के खिलाफ नौ साल में पांच टी-20 मुकाबले हुए हैं, जिसमें न्यूजीलैंड ने पांचों में जीत हासिल की है। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर खेले दो मैचों में भी नहीं हरा सकी है। भारतीय टीम दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर अपना टी-20 डेब्यू करने वाली है। दरअसल टीम इंडिया ने कोटला में एक भी टी-20 मैच नहीं खेला है। भारतीय टीम के नियमित ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन अच्छी फॉर्म में हैं। धवन के अलावा कप्तान विराट कोहली कमाल की फार्म में हैं।  हार्दिक पांड्या को उनकी विस्फोटक के लिए जाना जाता है। इन सबके अलावा धोनी भारतीय टीम में वह योद्धा हैं, जो भारतीय टीम की नइया किसी भी समय पार लगा सकते हैं। न्यूजीलैंड की टीम की बात करें तो उसे हल्के में लेना भारतीय टीम को भारी पड़ सकता है। चैंपियंस ट्राफी के बाद पहली बार न्यूजीलैंड की टीम क्रिकेट खेलने किसी देश के दौरे पर आई है। बल्लेबाजी का मोर्चा मार्टिन गुप्टिल और कॉलिन मुनरो ने संभाला हुआ और ये दोनों अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के लिए उसका प्लस प्वाइंट मध्यक्रम बल्लेबाजी है, जिसने पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया। बल्लेबाज विकेट कीपर टॉम लाथम कमाल की फार्म में हैं। गेंदबाजी की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी तेज गेंदबाजी विभाग को बखूबी संभाल रहे हैं।

भारत

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराजुद्दीन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा

न्यूजीलैंड

केन विलियमसन (कप्तान), टोड एस्ले, ट्रेंट बाउल्ट, टॉम ब्रूस, कोलिन डी ग्रांडहोमे, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, एडम मिलने, कोलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, इश सोढ़ी और टिम साउदी