इलेक्ट्रिक बस को ऑनलाइन बुकिंग

हिमाचल परिवहन निगम के कुल्लू डिपो का फैसला, प्रबंधन वर्ग ने शुरू की तैयारी

कुल्लू —  रोहतांग इलेक्ट्रिकल बस चलाने के बाद अब हिमाचल पथ परिवहन निगम कुल्लू का प्रबंधन वर्ग बस की बुकिंग ऑनलाइन करने की प्रक्रिया में जुट गया है। बस चलाने के दूसरे दिन भी जब रोहतांग जाने वाले यात्रियों की संख्या मात्र 12 ही रही, तो प्रबंधन वर्ग ने बुकिंग ऑनलाइन करने का निर्णय लिया। इसके बारे में निगम के उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है। प्रबंधन वर्ग ने निर्णय में पाया कि ऑनलाइन बुकिंग होने से यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा। बता दें कि अभी तक रोहतांग इलेक्ट्रिक बस चलने की सूचना मनाली पहुंचे सैलानियों को भी नहीं है। जब रोहतांग चलने वाली बस की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, तो बुकिंग के लिए सैलानियों की भीड़ लगेगी। बता दें कि गत मंगलवार को रोहतांग दर्रा के लिए आखिर इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू हो गई है। दूसरे दिन मात्र 12 यात्रियों ने इलेट्रिकल बस में रोहतांग का दीदार किया। पहले दिन इससे कम संख्या थी। बुधवार को काफी देर तक मनाली में बस यात्रियों का इंतजार करती रही, लेकिन जब काफी देर तक यात्री नहीं आए, तो बस रोहतांग के लिए उक्त यात्री लेकर ही निकल पड़ी। बता दें कि विंटर सीजन को देखते हुए पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है। जहां इलेक्ट्रिक बस में 12 यात्रियों ने रोहतांग का दीदार किया। वहीं, 661 निजी वाहनों और टैक्सियों का परमिट लेकर तीन हजार से अधिक संख्या में पर्यटक रोहतांग पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार को डीजल के 76 और पेट्रोल के 585 वाहन पर्यटकों को लेकर रोहतांग पहुंचे। बता दें कि यह बस सुबह साढ़े आठ बजे मनाली से रोहतांग के लिए रवाना होती है। इलेक्ट्रिक बस में यात्रियों को मात्र 600 रुपए में रोहतांग दीदार हो रहा है। यह दोनों तरफ का किराया है।