उत्तर कोरिया आतंक का समर्थक

अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कही और अधिक प्रतिबंध लगाने की बात

वाशिंगटन, टोक्यो, सोल— अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को आतंकवाद का समर्थन (स्पांसर ऑफ टेररिज्म) करने वाले देशों की सूची में दोबारा शामिल करने की घोषणा की। ट्रंप ने एक बार फिर से उत्तर कोरिया को आतंकवाद का प्रायोजक बताया और उस पर और अधिक प्रतिबंध लगाने की बात कही। श्री ट्रंप ने कहा कि वित्त विभाग उत्तर कोरिया पर और अधिक प्रतिबंध की घोषणा करेगा। राष्ट्रपति ने यह फैसला पांच देशों के 12 दिवसीय एशिया दौरे से लौटने के बाद लिया है। श्री ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि दुनिया को परमाणु तबाही की धमकी देने के अलावा उत्तर कोरिया ने बार-बार अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का समर्थन किया है, जिसमें विदेशी धरती पर हत्याएं भी शामिल है। प्रायोजक शब्द उस पर और अधिक प्रतिबंध लगाएगा और उसे अलग-थलग करने में हमारे अभियान का समर्थन करेगा। उन्होंने साथ ही कहा कि यह काफी समय पहले कर दिया जाना चाहिए था। ट्रंप की इस घोषणा के बाद अब उत्तर कोरिया उन देशों की सूची में शामिल हो गया है, जिन्हें लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद को समर्थन देने वाला देश माना जाता है। अमरीका ने इससे पहले ईरान, सूडान और सीरिया को भी इस सूची में शामिल कर रखा था। उधर, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अमरीका के राष्ट्रपति के उस फैसले का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने उत्तर कोरिया को आतंकवाद प्रायोजकों की सूची में शामिल किया है। श्री आबे ने कहा कि इससे प्योंगयांग पर दबाव बढ़ेगा। वहीं  दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उत्तर कोरिया को फिर से आतंकवाद प्रायोजक सूची में डालने के अमरीका के फैसले से विश्व में शांति कायम करने में मदद मिलेगी।