उपायुक्त ने जांचा एमसीएमसी नियंत्रण कक्ष

केबल टीवी विज्ञापन प्रमाणीकरण के लिए प्रपत्र-27 पर करें आवेदन

चंबा — जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुदेश मोख्टा ने मंगलवार को जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति के नियंत्रण कक्ष का दौरा किया। उन्होंने एमसीएमसी द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस मौके पर विधानसभा चुनाव की प्रक्त्रिया के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों द्वारा केबल टेलीविजन नेटवर्क और समाचार पत्रों में जारी विज्ञापनों का भी अवलोकन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने केंबल टेलीविजन पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के प्रमाणीकरण की प्रक्रिया भी जानी। जिला लोक संपर्क अधिकारी एवं नोडल अधिकारी जिला स्तरीय प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति रवि वर्मा ने बताया कि समिति द्वारा अब तक 70 हजार से अधिक की राशि के विज्ञापनों के खर्चे को संबंधित निर्वाचन अधिकारी और सहायक व्यय पर्यवेक्षक को रिपोर्ट किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर केबल टेलीविजन नेटवर्क पर दिखाए जाने वाले सभी चौनलों की समिति द्वारा निगरानी रखी जा रही है। चौनलों पर दिखाए जाने वाले कार्यक्त्रमों की बाकायदा रिकार्डिंग भी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी के प्रचार वाले विज्ञापनों जिन्हें केबल टेलीविजन के माध्यम से दिखाया जाना हो, उसका पहले प्रमाणीकरण करवा लें। प्रमाणीकरण के लिए आवेदन प्रपत्र- 27 नियंत्रण कक्ष से प्राप्त किया जा सकता है। भरे गए प्रपत्र के साथ विज्ञापन की डीवीडी की 2 प्रतियां भी प्रस्तुत की जानी आवश्यक हैं। प्रपत्र-28 पर प्रमाणीकरण जारी किया जाएगा।