एमबीए के लिए सिलेबस जारी

एचपीयू ने पीएचडी को भी पाठ्यक्रम तय कर पूरी की प्रक्रिया

शिमला —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से विवि में चल रहे कोर्सेज का विषयवार नया सिलेबस जारी किया जा रहा है। विवि ने इस सत्र और आगामी सत्र के लिए भी सिलेबस में आवश्यक बदलाव कर इसे जारी किया है। प्रशासन की ओर से इस सत्र से सभी विषयों के सिलेबस में आवश्यक बदलाव किए गए हैं। सत्र के शुरुआत में सिलेबस में किए गए बदलाव के आधार पर ही कोर्स में छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, लेकिन विवि ने वेबसाइट पर सिलेबस अब जारी किया है। एचपीयू की ओर से दो वर्षीय एमबीए कोर्स पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे सेमेस्टर के अलावा पीएचडी मैनेजमेंट कोर्स के लिए भी नया सिलेबस जारी किया गया है। इसके अलावा भी प्रशासन की ओर से अन्य कोर्सेज में एमफिल, एमए और डिप्लोमा कोर्सेज से जुड़ा सिलेबस तैयार कर वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। सिलेबस में संशोधन करने की प्रक्रिया विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशों के तहत पूरी की है। आयोग ने  सभी  शिक्षण संस्थानों को ये निर्देश जारी किए हैं कि शिक्षण संस्थानों को तीन वर्ष के बाद प्रत्येक कोर्स के सिलेबस में बदलाव करना होगा। इससे पहले जहां संस्थान अपने हिसाब से चार या पांच साल बाद सिलेबस में बदलाव करते थे, तो अब यह प्रक्रिया यूजीसी के तय नियमों पर ही शिक्षण संस्थानों को करनी होगी। आयोग ने शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वे कोर्स के सिलेबस में बदलाव रोजगार की डिमांड के आधार पर करें। वहीं विवि की और से पीजी कोर्सेज के साथ-साथ राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा प्रणाली के तहत यूजी कोर्सेज का सिलेबस भी विषयवार विवि की वेबसाइट पर जारी किया गया। इसमें मेडिकल, नॉन मेडिकल, कॉमर्स और आर्ट्स विषय का सिलेबस शामिल है।