करनाल को साढ़े 45 करोड़

चंडीगढ़ — हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को करनाल में लगभग 45 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री द्वारा सबसे पहले करनाल के पंचायत भवन से गांव बस्तली के ग्रामीण खेल स्टेडियम की आधारशिला रखी गई, जिस पर अनुमानित 106 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा पंचायत भवन से ही करनाल, काछवा, सांभली, कौल रोड को फोरलेन बनाने के कार्य का शुभारंभ किया। इस कार्य पर अनुमानित 34 करोड़ 41 लाख रुपए की लागत आएगी। यह कार्य आगामी सितंबर, 2018 तक पूरा हो जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा गांव बुटान खेड़ी व बालपबाना के लिए 33.33 केवी सब स्टेशनों की आधारशिला भी रखी गई। इनके निर्माण पर करीब छह  करोड़ 50 लाख रुपए की लागत आएगी और अंत में कर्णताल के संगीतमय फव्वारे का उद्घाटन किया।