कैथल में दबोचे चोरी के दो आरोपी

कैथल  —  चौक पर घर जाने के लिए खड़ी अध्यापिका के हाथ से बिना नं. की बाइक पर सवार दो युवकों ने मोबाइल फोन झपट लिया। थाना चीका पुलिस ने सूचना मिलते ही वारदात के चार घंटे के मध्य नाकाबंदी के दौरान दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए। जिला करनाल निवासी एक आरोपी बाइक सहित अपने मामा के गांव कांगथली आया हुआ था, जहां इसी गांव के निवासी उसके दूसरे साथी से मिलकर दोनों ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने महिला का पर्स भी छीनने की कोशिश की थी। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बिना नं. की बाइक व झपटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया। दोनों आरोपी शुक्रवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि जिला कुरुक्षेत्र के गांव दिवाना (बेदी फार्म) निवासी विवाहिता किरणजीत कौर डीएवी स्कूल में अध्यापिका है, जो गुरुवार को स्कूल की छुट्टी होने के उपरांत करीब पौने चार बजे वापस घर जाने के लिए उधम सिंह चौक चीका पर खड़ी थी। अचानक बाइक पर सवार दो युवकों ने अध्यापिका के हाथ से उसका मोबाइल झपट लिया तथा पर्स भी छीनने की कोशिश की। आरोपी मौके  से फरार होने में कामयाब हो गए। एसपी ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही मामला दर्ज करने के उपरांत थाना चीका पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक अजमेर सिंह,हैडकांस्टेबल सुखचैन सिंह, सिपाही सुरेंद्र व सुशील कुमार की टीम द्वारा पेहवा रोड चीका के टी प्वाइंट बलबेहडा से आरोपी शेर सिंह व  रविकुमार को बिना नंबर की बाइक सहित काबू किया गया। उनके  कब्जे से फोन भी पकड़ा गया।