कोलकाता जैसी मदद नहीं मिलेगी

नागपुर— श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल ने कहा कि नागपुर में दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाजों को उतनी मदद नहीं मिलेगी, जितनी उन्हें कोलकाता के ईडन गार्डन में मिली थी। चांडीमल ने कहा, नागपुर की पिच पर अच्छी घास है, लेकिन पिच से तेज गेंदबाजों को उतनी मदद नहीं मिल पाएगी, जितनी कोलकाता में मिली थी। इस पिच पर गेंद और बल्ले के बीच बराबर का मुकाबला देखने को मिलेगा। चांडीमल ने कहा, पहले कुछ दिन यह बल्लेबाजों को मदद करेगी और फिर यह टर्न लेगी। मुझे लगता है कि यह उसी तरह की विकेट है। श्रीलंकाई टीम के कप्तान ने कहा, हमने श्रीलंका में भारत की पिछली सीरीज से काफी कुछ सीखा है। सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि हम यहां सीरीज जीतने आए हैं। हम छह बल्लेबाज और पांच गेंदबाज या छह बल्लेबाज और चार गेंदबाज तथा एक आलराउंडर का संयोजन देख रहे हैं, ताकि हम सीरीज में बढ़त बना सकें।

अश्विन-जडेजा को झटका

नई दिल्ली— भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले स्पिनर जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को लेकर कहा कि विदेश दौरे पर इन दोनों की अंतिम एकादश में जगह पक्की होने की वह गारंटी नहीं दे सकते, क्योंकि वहां एक ही स्पिनर से काम चल जाएगा। कोहली का ऐसा बयान अश्विन और जडेजा के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। उन्होंने यह बात कहकर संकेत दे दिए हैं कि अफ्रीका के खिलाफ वह तेज गेंदबाजों को महत्त्व देने वाले हैं न कि स्पिन गेंदबाज को। कोहली ने कहा, मैं विदेश दौरे पर इसकी सौ फीसदी गारंटी नहीं दे सकता कि हम दो स्पिनरों के साथ उतरेंगे। हमें टीम का संतुलन भी देखना होगा।