खराब मौसम में भारत की बत्ती गुल

पहले दिन सिर्फ 11.5 ओवर का ही खेल, 17 रन पर गिरे तीन विकेट

कोलकाता— भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान बारिश ने कई बार खलल डाला। टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले फील्डिंग का फैसला लिया, वहीं बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की स्थिति बेहद खराब रही। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक महज 17 रन पर ही तीन बड़े विकेट खो दिए। टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने आए लोकेश राहुल पहली गेंद पर लकमल की गेंद पर आउट हुए, वहीं इसके बाद शिखर धवन आठ रन बनाकर लकमल की गेंद का शिकार बने। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा का साथ देने कप्तान विराट कोहली आए, लेकिन कोहली भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और बिना खाता खोले लकमल की गेंद पर आउट हो गए। फिर खराब रोशनी की वजह से खेल रोक दिया गया। सुरंगा लकमल ने पहले ओवर में ही टीम को बड़ी सफलता दिला दी। लकमल ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक छह ओवर फेंके और ये सभी ओवर मेडन रहे। टॉस से थोड़ी देर पहले ही बारिश शुरू हुई और मैदान को कवर्स से ढकना पड़ा। श्रीलंका के लिए यह सीरीज आसान नहीं होगी, हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज करने के बाद टीम का मनोबल काफी ऊंचा है। भारत की बात करें तो श्रीलंका को यहां अभी भी अपनी पहली टेस्ट जीत का इंतजार है।

19वीं बार बगैर खाता खोले आउट

कोलकाता— भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रन मशीन बन चुके विराट कोहली श्रीलंका के लिए मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बगैर खाता खोले आउट हुए। यह वह नाजुक वक्त था, जब भारत महज 13 रन पर ही अपने दो विकेट गंवा चुका था। ऐसे में फैंस की उम्मीदें थीं कि विराट कप्तानी पारी खेलते हुए टीम की इस डूबती नैया को पार लगाएंगे। मगर श्रीलंकाई गेंदबाज सुरंगा लकमल ने विराट को एलबीडब्ल्यू आउट कर पैवेलियन भेज दिया। यह उनके करियर का 19वां ऐसा मौका था, जब वह शून्य पर लौट रहे थे। बता दें कि कोहली वनडे में 12, टेस्ट फार्मेट में छह बार डक पर व टी-20 में एक बार शून्य पर पैवेलियन लौट चुके हैं।