खामख्वाह अफवाहें फैला रही कांग्रेस

धूमल बोले; 18 दिसंबर को हो जाएगा दूध का दूध, पानी का पानी

शिमला— नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि कांग्रेस चुनाव नतीजों को लेकर व्यर्थ व आधारहीन अफवाहें फैलाने का प्रयास कर रही है, जबकि दूध का दूध व पानी का पानी 18 दिसंबर को होगा। शिमला पहुंचने पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों का कांग्रेस सरकार व पुलिस से विश्वास उठ चुका था। यही वजह है कि हर घटना की सीबीआई जांच की मांग हो रही थी। जानमाल व सम्मान की सुरक्षा करने में वीरभद्र सरकार असफल साबित हुई है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। विकास  कार्य ठप पड़े हैं। इसी वजह से प्रदेश के लोगों ने भाजपा को वोट दिया है। अठारह दिसंबर को भाजपा 60 से भी ज्यादा सीटें हासिल करेगी। इससे पूर्व शिमला के सरकारी आवास में पहुंचने पर प्रो. धूमल का पार्टी वर्कर्ज व नेताओं ने फूल मालाएं व हार पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो दलीय परंपरा ही चली आ रही है, तीसरे विकल्प को लोग नहीं मानते हैं। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी विरोधी कार्य करने वालों के खिलाफ फील्ड की रिपोर्ट के बाद ही कार्रवाई होगी। मंडल व जिला स्तर से रिपोर्ट मांगी जाएगी। इसी के बाद अनुशासन समिति की बैठक होगी। यदि आवश्यक हुआ तो ऐसे लोगों के खिलाफ रिपोर्ट्स के आधार पर कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने 19 नवंबर को हमीरपुर में होने जा रही पार्टी की बैठक के सिलसिले में कहा कि इस बैठक में भी चुनावी समीक्षा होगी। भावी रणनीति को लेकर भी महत्त्वपूर्ण विचार-विमर्श किया जा सकता है। इसके बाद श्री धूमल से पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने शिमला में विचार-विमर्श भी किया।

पुलिस अफसर की गिरफ्तारी से भाजपा के आरोप पुख्ता

श्री धूमल ने कहा कि कोटखाई प्रकरण में भाजपा पहले से ही सरकारी कारगुजारी पर सवाल उठा रही थी। गुरुवार को शिमला के पुलिस अधिकारी की गिरफ्तारी के मामले ने भाजपा के इन आरोपों को और पुख्ता किया है। चुनाव में भी भाजपा ने इसे मुद्दा बनाया था।