गजानन माधव मुक्तिबोध

गजानन माधव मुक्तिबोध (जन्म : 13 नवंबर, 1917-मृत्यु : 11 सितंबर, 1964) की प्रसिद्धि प्रगतिशील कवि के रूप में है। हिंदी साहित्य में सर्वाधिक चर्चा के केंद्र में रहने वाले मुक्तिबोध कहानीकार भी थे और समीक्षक भी। उन्हें प्रगतिशील कविता और नई कविता के बीच का सेतु भी माना जाता है। इनका जन्म श्यौपुर (ग्वालियर) में हुआ था। इनकी आरंभिक शिक्षा उज्जैन में हुई। इंदौर के होल्कर से सन् 1938 में बी.ए. करके वह उज्जैन के माडर्न स्कूल में अध्यापक बन गए…