चंडीगढ़ में समझाएंगे परिवार का मोल

चंडीगढ़ – हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड के स्वर्ण जयंती कार्यक्रमों के तहत बुधवार प्रातः दस बजे चंडीगढ़ के सेक्टर-तीन स्थित हरियाणा निवास में संयुक्त परिवार बढ़ता आधार एकल परिवार घटता संसार विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे। हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष  मलिक रोजी आनंद ने सोमवार को सेक्टर-17 स्थित अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए दो और स्वाधार गृह तथा बाल कैदियों के लिए कम से कम मैट्रिक तक की शिक्षा उपलब्ध करवाने की नई परियोजनाएं सरकार को बोर्ड द्वारा अपने स्तर पर चलाने के लिए भेजी है। इसके अतिरिक्त, केंद्रीय बोर्ड को जागरूकता परियोजना चलाने की स्वीकृति भेजी गई है। उन्होंने बताया नाबार्ड व समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को कम्प्यूटर सेंटर व अतिथ्यि सत्कार केंद्र संचालित करने के प्रस्ताव भी बोर्ड द्वारा भेजे गए हैं। इस अवसर पर  विद्यावती तथा संजीव उप्पल भी उपस्थित थे।