जल्द निपटाएं लोगों की दिक्कतें

पंचकूला के सेक्टर-17 में विधायक ने मौके पर सुलझाई समस्याएं

पंचकूला – पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने निवास स्थान सेक्टर-17 में आयोजित जनता दरबार में लोगों की विभिन्न प्रकार के निजी एवं सामूहिक समस्याएं सुनीं। इस जनता दरबार में विधायक ने लगभग 65 से अधिक समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकतर समस्याओं का समाधान मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत करके किया। शेष समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर उनका निपटान करने के निर्देश दिए। दरबार में जिला के अंतर्गत पड़ने वाले गांव बेलवाली के निवासी सैकड़ों की तादात में विधायक से मिले और उनका विशेष तौर पर आभार प्रकट किया। उन्होंने पिछले दरबार में गांववासियों द्वारा गांव बेलवाली में स्क्रीनिंग प्लांट को बंद करने की शिकायत को गंभीरता से लिया, जिस पर रोक लग गई है। उन्होंने सामूहिक रूप से विधायक का आभार प्रकट किया कि उनके प्रयासों से ही उनकी समस्या का समाधान किया गया है। आभार प्रकट करने वालों में गांव के केशो राम, राम पाल, धर्मपाल, स्वामी दत्त, पवन कुमार, बलबीर, मदन लाल, ओम प्रकाश सहित काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। जनता दरबार में गांव रामगढ़ में पुरानी धर्मशाला को नई धर्मशाला का निर्माण करवाने तथा गांव में लाइट की व्यवस्था न होने की समस्या रखी। उन्होंने विधायक से आग्रह किया कि गलियों की लाइटें लगवाई जाएं, ताकि गांववासियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। जनता दरबार में विधायक के समक्ष कुछ युवाओं ने रोजगार के लिए भी मांग की। इस अवसर पर दरबार में मार्केट कमेटी पंचकूला के चेयरमैन अशोक शर्मा, डीपी सोनी, अशोक गुप्ता, इशु, अमित गुप्ता सहित अधिकारी भी उपस्थित थे।