टीएमसी में हर दिन डेंगू का एक केस पॉजिटिव

लोगों को जागरूक करने में जुटा स्वास्थ्य महकमा , कांगड़ा में 33 मरीज

मटौर— प्रदेश में डेंगू के डंक से मचे हड़कंप के बाद अस्पतालों में अलर्ट जारी हो गया है। स्वास्थ्य महकमे ने सभी अस्पतालों को इस बीमारी से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के आदेश जारी किए हैं। प्रदेश में इस बीमारी से पीडि़त मरीजों का आंकड़ा 400 पार कर गया है। प्रदेश के दूसरे बड़े मेडिकल कालेज टांडा की बात करें तो यहां रोजाना एक से दो दर्जन मरीजों के डेंगू के टेस्ट किए जा रहे हैं। इनमें से आए दिन एक से दो मामले पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। अक्तूबर माह में यहां मरीजों का आंकड़ा 29 था। ये मरीज कांगड़ा के अलावा चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी और ऊना जिला से संबंधित हैं। अस्पताल सूत्रों की मानें तो अस्पताल प्रशासन की ओर से डेंगू से निपटने के लिए डाक्टरों की एक विशेष टीम का गठन किया गया है। चिकित्सकों का कहना है कि अगर शरीर में लाल दाग आएं, थकान महसूस हो, सांस लेने में दिक्कत हो या फिर बार-बार उल्टियां आएं तो तुरंत नजदीक के अस्पताल में आकर खून की जांच करवाएं क्योंकि ये सारे लक्षण डेंगू के हैं। वहीं,अकेले जिला कांगड़ा की बात करें तो जनवरी से लेकर अभी तक यहां डेंगू के 33 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें फिलहाल किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। विभागीय सूत्रों की मानें तो इनमें अधिकतर केसों में लोग ट्रैवलिंग के दौरान इस बीमारी की चपेट में आए हैं।