डिजिटल होगा आगजनी से जला हुआ रिकार्ड

शिमला —  महालेखाकार कार्यालय ने वर्ष 2014 में आगजनी की वजह से जलकर राख हुए कर्मचारियों एवं पेंशनरों के रिकार्ड्स को डिजिटलाइज्ड करने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत पुराने रिकार्ड्स को डिजिटल रूप में सहेज कर रखने का कार्य चल रहा है, जिसे दिसंबर, 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा। जलकर राख हुए पुराने रिकार्ड्स को दोबारा सृजित करना कार्यालय के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहा। इसके लिए महालेखाकार कार्यालय ने जिला कोषाधिकारियों एवं विभिन्न विभागों के आहरण और संवितरण अधिकारियों से सहयोग लिया। आग में जले रिकार्ड्स को पुनः सृजित कर महालेखाकार कार्यालय का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। जनवरी, 2014 में कार्यालय में लगी आग के कारण राज्य सरकार के कर्मचारियों के पेंशन तथा अन्य लेखों से संबंधित मामलों, सेवानिवृत्ति पर अंतिम भुगतान के रिकार्ड्स, अभिदाताओं के लेजर कार्ड्स और अप्रैल, 2011 से दिसंबर, 2013 तक के डेबिट और क्रेडिट वाउचर समेत अन्य कई रिकार्ड्स का काफी नुकसान हुआ था।