डीएलएड को विद्या उपासकों ने नहीं किया आवेदन

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश के 1600 से अधिक विद्या उपासकों में डीएलएड को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। ऐसे में अब राज्य के 1600 विद्या उपासकों ने डीएलएड को आवेदन ही नहीं किया है। वहीं, शिक्षा का अधिकार अधिनियम आरटीई के तहत अप्रशिक्षित अध्यापकों को वर्ष 2019 के बाद स्कूलों से बाहर कर दिया जाएगा। ऐसे में अब प्रदेश के विद्या उपासक परेशान हो गए हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग से अपने संदर्भ में स्पष्ट निर्देश जारी करने की मांग उठाई है।  प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार डीएलएड का प्रशिक्षण विद्या उपासकों से जेबीटी के पदों पर नियमित हुए अध्यापकों को भी लेना होगा, लेकिन प्रशिक्षण उन्हीं अध्यापकों के लिए आवश्यक किया गया है, जो 23-08-2010 के बाद नियमित हुए हैं या जो वर्तमान में नियमित नहीं हैं। अब विद्या उपासकों द्वारा मांग उठाई जा रही है कि उन्हें वर्ष 2007 में ही नियमित कर दिया गया है, ऐसे में उनके लिए प्रशिक्षण क्यों रखा गया है। पीटीएफ धर्मशाला संघ के प्रधान अविनेश शुक्ला का कहना है कि वर्ष 2007 के बाद कोई भी विद्या उपासक नियमित नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय शिमला द्वारा पत्र में विद्या उपासकों को भी प्रशिक्षण करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके चलते अब प्रदेश भर के विद्या उपासक शिक्षक असमंजस में हैं। संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षा निदेशालय से मांग उठाई है कि पत्र से विद्या उपासकों के नाम हटाए जाएं, साथ ही स्पष्ट निर्देश शिक्षकों के लिए जारी किए जाएं।