तीन करोड़ का फर्जी चेक

कालाअंब पीएनबी प्रबंधक की चौकसी से शातिरों के मंसूबे नाकाम

कालाअंब— जिला सिरमौर की प्रसिद्ध औद्योगिक नगरी कालाअंब में तीन करोड़ रुपए की ठगी का एक मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक स्पार्क एनजीओ ने कालाअंब पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में तीन करोड़ रुपए का चेक क्लीयरेंस के लिए लगाया । यह चेक उत्तर प्रदेश के आगरा की फर्म एके ट्रेडर्स के नाम से था। इतनी बड़ी राशि का चेक क्लीयरेंस के लिए लगा तो पीएनबी बैंक कालाअंब शाखा के प्रबंधक रूपेश कुमार को शक हुआ, जिसके चलते उन्होंने एके ट्रेडर्स के अकाउंट होल्डर मिस्टर एके पंवार को सूचित किया कि उनकी फर्म के अकाउंट नंबर 1842002100048831 पंजाब नेशनल बैंक कमलानगर आगरा उत्तर प्रदेश से एक चेक नंबर जेबीके 767529 जो 14 नवंबर को स्पार्क एनजीओ के नाम जारी किया गया है। वह चेक उनकी शाखा में क्लीयरेंस के लिए आया है, जो कि स्पार्क एनजीओ के अकाउंट  450300100044775 में जमा किया जाना है। एके ट्रेडर्स फर्म के अकाउंट होल्डर ने बताया कि उनकी फर्म से स्पार्क एनजीओ के नाम कोई चेक जारी नहीं किया गया है। पंजाब नेशनल बैंक शाखा कालाअंब के प्रबंधक रूपेश कुमार ने इसकी शिकायत कालाअंब पुलिस में की। मामले की पुष्टि करते हुए कालाअंब थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।