तेलका में हिंदी-पहाड़ी तरानों पर झूमे होनहार

सुरगांनी — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तेलका में मंगलवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। समारोह में तेलका कालेज के प्रिंसीपल केसी मिन्हास व युवा खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के आर्गेनाइज रूपेश कुमार ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। समारोह के दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा। समारोह की अध्यक्षता तेलका पाठशाला के प्रिंसीपल अरुण शर्मा ने की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में पूजा देवी ने अम्मा पुछदी सुन धिऐ मेरिए, मीनू ने फौजियों न वियाहो कुड़ीओ, साक्षी एंड पार्टी ने पंजाबी गीत सेम टाइम, सेम जगह पर ड्यूट डांस प्रस्तुत किया, साफिया व गुलशन ने ग्रुप डांस, फरहान एंड पार्टी ने कल की बात पुरानी, चमन ने सोलो सांग, अभय देवल व समीर ने पहाड़ी सांग, हिनू एंड पार्टी ने पहाड़ी डांस पेश किया। समारोह के दौरान मंच का संचालन रविंद्र ठाकुर व पवन कुमार ने किया। तेलका पाठशाला के प्रिंसीपल अरुण शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करने के साथ सम्मानित करने की रस्म अदा की। उन्होंने पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट भी पढ़ी। बाद में मुख्यातिथि ने पाठशाला के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर प्रवक्ता प्रेम राज, पवन कुमार, ईंदू जगवान, वीर सिंह, मनसा राम, सुभाष, कामिनी, अनिता, वंदना देवी के अलावा एसएमसी अध्यक्ष गणेश दत्त व धर्मेंद्र सूर्या समेत छात्रों के अभिभावकों व कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।