नारायणगढ़ नपा का चेयरमैन हटाया

दस पार्षदों ने विकास कार्य न करवाने से खफा होकर जताया अविश्वास

नारायणगढ़  —  भाजपा समर्थित नगरपालिका चेयरपर्सन जगदीप कौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव शुक्रवार को पास हो गया। उनकी कार्यप्रणाली से असंतुष्ट दस पाषर्दों ने एसडीएम गिरीश कुमार की अध्यक्षता में अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी सहमति की मोहर लगा दी। हालांकि भाजपा के ही कुछ पार्षदों पर भारी राजनीतिक दबाव डाला गया था, लेकिन एकजुटता दिखाते हुए जगदीप कौर को कुर्सी से चलता कर दिया गया। 15 महीने 13 दिन बाद ही  जगदीप कौर को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी है। शुक्रवार को एसडीएम गिरिश कुमार की अध्यक्षता में चेयरपर्सन जगदीप कौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। इस बार मतपेटियों का इस्तेमाल नहीं किया गया, लेकिन दो तिहाई बहुमत ने नोडल अधिकारी के सामने हाथ उठाकर अविश्वास प्रस्ताव पर मोहर लगा दी। ठीक 11 बजे विरोधी गुट के सभी दस पार्षद नगरपालिका कार्यालय में पहुंचे। हालांकि पिछले तीन दिनों से राज्यमंत्री नायब सैणी असंतुष्टों को मनाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन विरोधियों के सामने उनकी एक न चली। एसडीएम बराड़ा नपा कार्यालय में पहुंचे और कार्रवाई शुरू की गई। पिछली बार की तरह इस बार भी नपा अधिकारी कार्यालय से नदारद रहे। यही नहीं नपा कार्यालय में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। एसडीएम गिरीश कुमार ने असंतुष्ट पार्षदों से नाराजगी का कारण भी पूछा, जिस पर अनदेखी और विकास की गति रुकने का आरोप लगाते हुए पार्षद वीना चानना, सुधा शर्मा, मनिका अग्रवाल, रत्ती राम, श्रवण कुमार, प्रवीन नामदेव, जय प्रकाश, राखी देवी, सुरेश धीमान व नीलम ने चेयरपर्सन के विरोध में हाथ उठाकर अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया।