नारायणगढ़ में शौचालय पर लटका ताला

नारायणगढ़ – ओडीएफ को लेकर सरकार की सारी योजनाएं, प्रयास और निर्देश नारायणगढ़ खंड एंव विकास कार्यालय में आकर दम तोड़ते नजर आते हैं। सरकार द्वारा स्वच्छ भारत के सपने को साकर करने के लिए योजना के तहत करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं और खुले में शौच मुक्त करने के लिए ओडीएफ योजना के तहत ब्लॉक स्तर पर  कार्यक्रम चला कर लोगों को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया गया। यहां तक कि पब्लिक शौचालय व मोबाइल टायलेट की सुविधा भी लोगों को प्रदान की गई,  ताकि खुले में शौच से मुक्ति मिले और स्वच्छ भारत का सपना साकार हो, लेकिन हैरानी की बात है कि चिराग तले अंधेरा की कहावत को चरितार्थ करते हुए नारायणगढ़ खंड कार्यालय के अधिकारियों की लाहपरवाही का नमूना यह है कि कार्यालय प्रांगण में स्थित एक मात्र शौचालाय को ताला लगा दिया गया है।  कार्यालय में आने-जाने वाले लोगों और सरपंचों को इसके कारण परेशानी होती है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब ब्लॉक हैड आफिस का यह हाल है तो गांवों में ओडीएफ योजना के प्रति ये अधिकारी कितने गंभीर रहे होंगे।