नौकरी का इंतजार, कतार में लाखों बेरोजगार

रोजगार विभाग के आंकड़ों से खुलासा, प्रदेश भर में आठ लाख 92 हजार 988 नौजवान रजिस्टर्ड

धर्मशाला – हिमाचल के कितने युवा रोजगार के इंतजार में बैठे हैं, इसका अंदाजा प्रदेश भर के रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत युवाओं की तादाद से लगाया जा सकता है। इस समय रोजगार विभाग के पास करीब नौ लाख नौजवान पंजीकृत हैं, जिन्हें नौकरी की तलाश है। इनमें शिक्षित व अनपढ़ दोनों शामिल हैं। इन युवाओं में दसवीं व जमा दो पास युवाओं का आंकड़ा सबसे ज्यादा है, जो करीब साढ़े छह लाख है। शिक्षा के क्षेत्र में कई अहम पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में दुर्गम क्षेत्रों से भी लोग अपने बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए भेज रहे हैं। इसके बावजूद प्रदेश में यह आंकड़ा स्कूलों से आगे नहीं बढ़ पा रहा है। वर्तमान में रोजगार विभाग के पास जमा दो उत्तीर्ण छह लाख 44 हजार 407 युवा रोजगार की आस में पंजीकृत हैं। स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त मात्र 30 प्रतिशत युवा ही प्राप्त कर रहे हैं, जिसमें से एमए सहित अगामी शिक्षा के लिए मात्र 10 फीसदी युवा ही आगे निकल रहे हैं। रोजगार विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश भर के आठ लाख 92 हजार 988 युवा पंजीकृत हैं, जिसमें से सर्वाधिक जमा दो पास छह लाख 44 हजार 407 हैं। इसी तरह एक लाख 17 हजार 795 युवा ग्रेजुएट और 67 हजार 816 युवा पोस्ट ग्रेजुएट पंजीकृत हैं। इसी तरह विभाग के पास 61 हजार 871 अंडर मैट्रिक भी पंजीकृत हैं। विभाग के पास रोजगार की तलाश में एक हजार 99 अनपढ़ भी पंजीकृत हैं। विभाग के पास दर्ज आंकड़ों में पांच लाख 23 हजार 684 युवक पंजीकृत हैं। इसी तरह तीन लाख 69 हजार 304 युवतियां भी पंजीकृत हैं।