नौणी में बाल विज्ञान प्रदर्शनी

नौणी — डा. वाईएस परमार नौणी विवि में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रदर्शनी का शुभारंभ कुलपति डा. एचसी शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त सोलन राकेश कंवर बतौर विशेष अतिथि मौजूद थे। इस दौरान बच्चों ने अपने द्वारा बनाए गए आधुनिक टेक्नोलॉजी के मॉडल से वहां मौजूद सभी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। यह आयोजन हिमाचल प्रदेश विज्ञान, तकनीक एवं पर्यावरण परिषद एवं शिक्षा विभाग तथा राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद के संयुक्त तत्त्वावधान में किया गया। इस साइंस कांग्रेस में पूरे राज्य से 800 से अधिक छात्रों व अध्यापकों ने भाग लिया, जिसमें सोलन, शिमला, किन्नौर, चंबा , मंडी, व अन्य जिलों के छात्रों ने भाग लिया।