पंचकूला में गीता महोत्सव की तैयारी

उपायुक्त गौरी जोशी ने बैठक कर अफसरों संग परखीं तैयारियां 

पंचकूला— उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने जिला सचिवालय में 28 से 30 नवंबर तक जिला स्तर पर मनाए जाने वाले गीता जयंती महोत्सव के संबंध में अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रबंधों को लेकर विस्तार से चर्चा की, ताकि गीता जयंती को भव्य स्तर पर मनाया जा सके। उपायुक्त ने बताया कि सेक्टर-पांच में स्थित इंद्रधनुष आडिटोरियम में तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए यही उचित स्थान है और इस दिशा में अंतिम निर्णय गुरुवार को लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के तहत जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के साथ प्रशासन के अन्य विभागों के साथ धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने को कहा गया है। उन्होंने प्रदर्शनी में गीता जयंती से संबंधित तथा विभागों को अपने विभाग से संबंधित योजनाओं व उपलब्धियों पर आधारित स्टाल लगाने के लिए कहा है। गीता संदेश के प्रचार-प्रसार के लिए सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के सहयोग से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ-साथ गीता संदेश पर आधारित गीता सेमीनार भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से भ्भी कलाकार इस उत्सव में अपना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने 28 से 30 नवंबर तक होने वाले कार्यक्त्रमों के बारे में भ्भी विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएक कालका रिचा राठी, नगराधीश ममता शर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।