पांच दिसंबर को होगी राहुल की ताजपोशी

नई दिल्ली— कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पांच दिसंबर को पार्टी अध्यक्ष चुने जाने की संभावना है। पार्टी अध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम के अनुसार पहली दिसंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी और चार दिसंबर तक नामांकन भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच पांच दिसंबर को होगी और उसी दिन वैध उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। इस पद के लिए अगर एक ही नाम आया तो नए अध्यक्ष की घोषणा उसी दिन हो जाएगी। पार्टी में लंबे समय से उठ रही मांग और प्राप्त संकेतों के अनुसार 47 वर्षीय राहुल गांधी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की उम्मीद है। कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष एम रामचंद्रन तथा संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कार्य समिति की बैठक के बाद पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नामांकन 11 दिसंबर को वापस लिए जा सकेंगे।