पीजी रिअपीयर एग्जाम को 29 तक भरें फार्म

शिमला— हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से 29 नवंबर से आयोजित की जा रही पीजी कोर्स की परीक्षाओं के लिए रिअपीयर छात्र भी परीक्षा फार्म भर सकते हैं। 29 नवंबर ही परीक्षा फार्म भरने के साथ फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि रखी गई है। ऐसे में छात्रों को इस तय तिथि तक परीक्षा फार्म भरने के साथ ही फीस भी जमा करवानी होगी। विश्वविद्यालय ने पीजी कोर्सेज के परीक्षा परिणाम देरी से घोषित किए हैं। ऐसे में रेगुलर परीक्षाओं के साथ ही रिअपीयर परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया था। विवि प्रशासन की ओर से छात्रों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश देने के लिए वैसे तो एडमिट कार्ड जारी कर दिया गए हैं, लेकिन रिअपीयर के छात्रों के फार्म देरी से भरने के चलते उन्हें फीस रसीद दिखा कर प्रवेश परीक्षा केंद्रों में दिया जाएगा। छात्रों को फीस रसीद दिखाने पर अपना आईकार्ड पहचान के लिए दिखाना होगा, जिसके बाद छात्र परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे सकेंगे।