प्रियंका की धाक

(डा. शिल्पा जैन सुराणा, वारंगल, तेलंगाना )

पि्रयंका चोपड़ा की बहुप्रतिभाशाली शख्सियत से तो हम सभी रू-ब-रू हैं। मिस वर्ल्ड का ताज पहनने के बाद उन्होंने बालीवुड में कदम रखा और अपने अभिनय से एक अलग पहचान बनाई। बालीवुड में उनके कर्मठ अभिनय की धाक है और सभी निर्माता भी इसे स्वीकार करते हैं। समाज सेवा से जुड़े कामों के लिए वह हमेशा तैयार रहती हैं। हालीवुड में उन्होंने धमाकेदार एंट्री की और आज उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की हस्ती के तौर पर जाना जाता है। प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स ने उन्हें 100 सबसे ताकतवर महिलाओं में शुमार किया है। यह मुकाम हासिल करने वाली वह पहली भारतीय अभिनेत्री हैं। प्रियंका की यह उपलब्धि भारतीय अभिनय जगत के लिए गौरव की बात है। बालीवुड पहले मसाला छाप फिल्मों के लिए जाना जाता था, लेकिन आज बालीवुड में सार्थक फिल्में भी बन रही हैं। इन्हें विदेशों में भी खूब सराहना मिल रही है। उम्मीद है कि बालीवुड से और भी ऐसी प्रतिभाएं निखर कर आएंगी, जो देश का नाम रोशन करेंगी।