बड़सर में बीएएमएस छात्रा की डेंगू से मौत

बिझड़ी— उपमंडल बड़सर की मैहरे निवासी एक लड़की की डेंगू से मौत हो गई। वह जालंधर में बीएएमएस की पढ़ाई कर रही थी। डेंगू की चपेट में आने के बाद उसे एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। लड़की की मौत से क्षेत्र में मातम पसर गया है। जानकारी के अनुसार मैहरे की दीक्षा (20) जालंधर में बीएएमएस की पढ़ाई कर रही थी। वह पिछले काफी दिनों से बुखार से पीडि़त थी। इलाज के दौरान उसकेपरिजन उसे घर ले आए। बड़सर अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसमें डेंगू के लक्षण पाए जाने पर उसे टीएमसी रैफर कर दिया। दीक्षा को टीएमसी से चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। परिजन बेहतर चिकित्सा के लिए उसे एक प्रसिद्ध निजी अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान दीक्षा ने गुरुवार रात को दम तोड़ दिया। बड़सर अस्पताल डा. एचआर कालिया ने बताया कि डेंगू होने पर दीक्षा को टीएमसी रैफर कर दिया गया था। हमारे पास डेंगू केजो भी मरीज आ रहे हैं, वे बद्दी या पड़ोसी राज्य पंजाब में रहने वाले ही हैं।