बाशिंग स्कूल का सुरेश कबड्डी में खेलेगा नेशनल

 कुल्लू – खेलकूद गतिविधियों में जिला कुल्लू लगातार अपना नाम रोशन कर रहा है। खेलकूद प्रतियोगिताओं में चाहे बॉक्सिंग, ताइकवांडो, खो-खो और कबड्डी हो, यहां के छात्र-छात्राएं आगे बढ़ रहे हैं। अब जिला कुल्लू के तहत बाशिंग स्कूल में सातवीं कक्षा में पड़ने वाला सुरेश कुमार छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली राष्ट्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेगा। यह छात्र इन दिनों बिलासपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या स्कूल में कोचिंग ले रहा है। सुरेश कुमार बीते वर्ष भी तमिलनाडू में आयोजित नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में खेला था। इस बार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 22 से 26 नवंबर को राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता होगी। जिला कुल्लू से मात्र एक खिलाड़ी का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। बताया जा रहा है कि इस छात्र के मां-बाप मजदूरी करते हैं। लगातार दो बार नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर परिजन भी काफी खुश हैं। राजकीय उच्च स्कूल बाशिंग के मुख्याध्यापक दातेंद्र कपूर ने बताया कि सुरेश कुल्लू का अकेला छात्र है, जिसको नेशनल खेलने का मौका मिला है। उनका कहना है कि यह स्कूल के लिए ही नहीं, बल्कि जिला कुल्लू समेत हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव की बात हैं।