महिला सुपरवाइजर के पदों को परीक्षा आज

यमुनानगर – हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा द्वारा महिला सुपरवाइजर के पद पर रविवार को प्रातःकालीन सत्र में प्रातःसाढ़े दस से दोपहर 12 बजे तक तथा सायं तीन से साढ़े चार बजे तक यमुनानगर में स्थित विभिन्न स्कूलों एवं कालेजों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। जिला सचिवालय के सभागार में जगाधरी के एसडीएम भारत भूषण कौशिक ने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्वक ढंग से एवं नकल रहित संपन्न करवाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेटों, परीक्षा केंद्र प्रभारियों एवं पर्यवेक्षकों व परीक्षा केंद्र अधीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इस परीक्षा को शांतिप्रिय व सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए जगाधरी के उपमंडलाधीश भारत भूषण कौशिक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त परीक्षाओं को शांतिपूर्वक एवं नकल रहित संपन्न करवाना हम सब की जिम्मेदारी है। अतः कोई भी अधिकारी परीक्षा ड्यूटी में किसी प्रकार की कोताही न बरतें तथा अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से करें। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी एवं अपनी ड्यूटी तत्परता से करें