मुश्किलों को हराना सीखो

(राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टिहरा )

भारत के विभिन्न स्थानों पर लोग आत्महत्या करके अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं। आत्महत्या के मामलों में नौजवानों की संख्या भी काफी अधिक है। जिस तरह हमारे देश में आत्महत्या के मामले बढ़े हैं, उससे भारत उन देशों में शामिल हो गया है, जहां सबसे अधिक लोग खुदकुशी का मार्ग चुन रहे हैं। हमारे देश की बात की जाए, तो यहां पर कुछ लोग जिंदगी की परेशानियों के कारण मौत को गले लगा रहे हैं, लेकिन किसी भी परेशानी या समस्या का हल मौत को गले लगाना तो नहीं है। हर परेशानी का कोई न कोई हल जरूर निकलता है, बस परेशानी से निपटने के लिए इनसान को दिल और दिमाग से काम लेना चाहिए। प्राचीन कहानियों में भी यह शिक्षा दी जाती है कि कैसे कुछ राजाओं ने युद्ध में हारने के बाद फिर से अपनी सुझबूझ और हौसले से जीत हासिल की। अगर वे बड़े-बड़े युद्ध जीत सकते हैं, तो क्या आज का इनसान अपनी परेशानियों को विवेक से हल नहीं कर सकता।