मेहनत में छिपा है तरक्की का रास्ता

चंबा — राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पज्जा का सालाना पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह के पाठशाला की एसएमसी कमेटी के अध्यक्ष शक्तिप्रसाद शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। समारोह में पाठशाला के छात्रों ने हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा। एसएमसी कमेटी के अध्यक्ष शक्तिप्रसाद शर्मा ने गुणात्मक व प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा देने के लिए पाठशाला प्रबंधन की पीठ थपथपाई। उन्होंने छात्रों को चित लगाकर पढ़ाई करके जीवन में निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने को कहा। उन्होंने जीवन में शिक्षा के महत्त्व पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। इससे पहले पाठशाला के प्रिंसीपल नरेंद्र कटोच ने मुख्यातिथि को स्टाफ  की अगवाई में स्वागत किया। उन्होंने मुख्यातिथि को सम्मानित करने की रस्म भी अदा। उन्होंने वार्षिक रिपोर्ट के जरिए अर्जित उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा भी पेश किया। बाद में मुख्यातिथि शक्तिप्रसाद शर्मा ने पाठशाला के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर पाठशाला की एसएमसी कमेटी के सदस्य व स्टाफ मेंबर के अलावा अभिभावकों व कई गणमान्य लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।