मोदी से नहीं अच्छे दिनों को लेकर है लड़ाई

नई दिल्ली — मंगलवार को कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में होने वाला चुनाव किसी व्यक्ति विशेष या फिर मोदी को लेकर नहीं, बल्कि उनके अच्छे दिन के उन वादों को लेकर हैं जो उन्होंने प्रधानमंत्री बनने से पहले भारत की जनता से किया था। उन्होंने कहा कि अच्छे दिनों को लेकर प्रधानमंत्री ने जनता को गुमराह किया है, क्योंकि 42 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक अच्छे दिन नहीं आएं हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए टवीट किया कि लगता है मोदी भूल गए हैं कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं, जिस तरह से मोदी चुनाव प्रचार कर रहे हैं यह उनके अतीत और गुजरात में कमजोर होती उनकी नींव को दर्शाता है।