योल छावनी से हथियारों संग लापता हुआ फौजी

धर्मशाला— धर्मशाला के साथ लगती योल छावनी में सेना का एक जवान संदिग्ध परिस्थितियों में ड्यूटी के दौरान लापता हो गया। योल से गायब हुए जवान के हथियार बुधवार को पंजाब के बठिंडा में बरामद कर लिए गए हैं, जबकि सिपाही अभी आर्मी पुलिस और पुलिस के हाथ नहीं आया है। आर्मी ने फरार जवान के भाई के घर से हथियार बरामद किए हैं। योल में नौवीं कौर के 18 सिख रेजिमेंट के इस सिपाही की तैनाती दो महीने पहले ही हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार ड्यूटी पर तैनात रेजिमेंट का जवान शेर सिंह निवासी सिरसा (हरियाणा) मंगलवार को दिन में करीब डेढ़ बजे ड्यूटी पर तैनात हुआ था, लेकिन दोपहर बाद करीब तीन बजे वह ड्यूटी से लापता हो गया। मंगलवार को गायब हुए जवान की सूचना पुलिस स्टेशन धर्मशाला में मंगलवार रात को दी गई। पुलिस चौकी योल में जवान के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई गई। बुधवार शाम को सेना ने पंजाब के बठिंडा में लापता जवान की सर्विस रायफल और 20 राउंड बरामद कर लिए, जबकि जवान मौके पर आर्मी के हाथ नहीं लग पाया। सेना पुलिस लगातार उसे ढूंढने में लगी हुई है। 18 सिख रेजिमेंट डेढ़ माह पहले ही राजौरी से योल ट्रांसफर हुई थी। उधर, एएसपी डा. शिव कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गुमशुदगी का मामला थाना में दर्ज किया गया है। बठिंडा से जवान के हथियार बरामद कर लिए गए हैं, जबकि सिपाही को अभी पकड़ा नहीं जा सका है। सेना से फरारी का मामला नया नहीं है। पिछले माह भी धर्मशाला कैंट से एक फौजी फरार हो गया था। उसे सेना ने पूर्वोत्तर भारत में ढूंढा था।