रामपुर में गिरी बोलेरो ड्राइवर ने गंवाई जान

रामपुर बुशहर  — रामपुर खंड के झाकड़ी थाना के तहत शुक्रवार देर रात को गौरा सड़क पर ब्रौनी खड्ड के समीप एक बोलेरो कैंपर गहरी खाई में गिर गई। इसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। डीएसपी रामपुर देव कुमार नेगी ने मामले की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात बोलेरो कैंपर (एचपी-06ए-7693) करतोट से रामपुर की ओर आ रही थी कि रास्ते में ब्रौनी खड्ड के पास कैंपर खाई में जा गिरी। हादसे में चालक जमीत पुत्र ईश्वर सिंह गांव करतोट की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय  लोगों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सूचना मिली थी कि गाड़ी खाई में गिर गई है, लेकिन हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।