रीछों ने चीर दिए चाचा-भतीजा

भरमौर —  उपमंडल की चन्हौता पंचायत में सोमवार रात को रीछों ने चाचा-भतीजा पर हमला कर दिया। दोनों की हालत खराब है। हमले में घायल ग्रामीणों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज चंबा रैफर कर दिया गया है। मेडिकल कालेज में उपचाराधीन ग्रामीणों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार परोल गांव के पवन कुमार व शूंका राम सोमवार रात को शिवपूजन समारोह में हिस्सा लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में मादा रीछ ने अपने दो बच्चों संग इन दोनों पर हमला बोल दिया। हमले में पवन व शूंका राम के सिर व टांगों के साथ-साथ और कई जगह गहरे घाव आए हैं। हमले के दौरान इन दोनों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर मादा रीछ बच्चों सहित जंगल की ओर भाग गई। बाद में परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को गाड़ी में डालकर उपचार के लिए होली पहुंचाया। जहां दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद चंबा रैफर कर दिया गया है। मादा रीछ के बच्चों संग हमले की घटना के बाद इलाके में दहशत फैल कर रह गई है। उधर, मेडिकल कालेज के एमएस डा. विनोद शर्मा ने बताया कि रीछ के हमले में घायल ग्रामीणों को हरसंभव सुविधा देने के बाद एडमिट कर लिया है। दोनों को गहन निगरानी में रखा गया है।